लक्ष्मीनाथ नाग कोण्डागांव, कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति का आंकलन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने उल्लास योजना के तहत असाक्षरों की पंजीयन प्रक्रिया की ब्लॉक-वार समीक्षा की। पंजीयन की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने इसे तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग से जवाहर नवोदय परीक्षा के लिए पंजीयन की स्थिति की जानकारी ली और गुरुवार तक पंजीयन कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सभी ब्लॉक के जनपद सीईओ से आंगनबाड़ी निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा कर प्रगति लाने कहा। कलेक्टर ने इन कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास